Haryana Crime: पेट्रोल पंप लूट मामला, पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन आरोपी, UP से किए काबू
गांव दुलोठ अहीर क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर फायरिंग कर 3.38 लाख रुपये की लूट व नारनौल क्षेत्र के गांव गोद बलाहा में टाइल व पत्थर की फैक्ट्री पर फायरिंग कर लूट के प्रयास के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 18 वर्षीय विनीत उर्फ शिकंदर के रूप में हुई है, जो मूल रूप से झज्जर के बादली कस्बे के होली चौक का रहने वाला है लेकिन फिलहाल पचेरी, राजस्थान में रह रहा था। वहीं दूसरा आरोपी 18 वर्षीय कर्मवीर उर्फ कर्मा जो महेंद्रगढ़ जिले के गांव बलाहा खुर्द का निवासी है जबकि तीसरा आरोपी नाबालिग है। आरोपियों को शामली रोड उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने 29 जून को राजस्थान के पचेरी क्षेत्र से गाड़ी लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद आरोपियों ने नारनौल के गांव बलाहा में टाइल व पत्थर की फैक्ट्री पर छह राउंड फायर कर लूट का प्रयास किया था। आरोपी गुरुवार शाम 7:05 बजे गांव दुलोठ अहीर स्थित एक पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे। आरोपी महज पांच मिनट में 3.38 लाख रुपये की लूट कर फरार हो गए थे। पुलिस की ओर से सीआईए नारनौल, सीआईए महेंद्रगढ़, थाना सदर नारनौल व थाना सदर महेंद्रगढ़ की चार टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी। इस मामले में सोनीपत निवासी एक आरोपी अभी फरार चल रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 08, 2025, 19:07 IST
Haryana Crime: पेट्रोल पंप लूट मामला, पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन आरोपी, UP से किए काबू #CityStates #Mahendragarh/narnaul #PetrolPumpRobbery #HaryanaCrime #SubahSamachar