Rajnandgaon: अवैध शराब तस्करी की मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, फार्महाउस से मिली 432 पेटी
राजनांदगांव में डोंगरगढ़ के करवारी के फार्म हाउस में 432 पेटी अवैध शराब मिलने के मामले में पुलिस ने फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीन आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इससे पूर्व आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस लगातार अवैध शराब के मामले में कार्रवाई कर रही है। फार्म हाउस से 432 पेटी शराब, नकली होलोग्राम और अन्य सामान बरामद किया गया था। राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के करवारी के फार्म हाउस में पुलिस ने 29 मार्च को रेड करवाई कर आरोपी रोहित नेताम के फार्म हाउस में पुलिस ने छापा मार कार्रवाई की थी। जहां पुलिस को 432 पेटी मध्य प्रदेश निर्मित अवैध शराब, नकली होलोग्राम, कई खाली बोतल और अन्य सामान बरामद हुआ था। आरोपी मौके से फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए 3 अप्रैल को आरोपी रोहित नेताम और अन्य टोटल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी। पुलिस ने फरार तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। एडिशनल एसपी ने कहा कि डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र में 432 पेटी शराब एक सप्ताह पहले जब्त हुई। जिसमें आठ आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। तीन अन्य आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 06, 2025, 11:16 IST
Rajnandgaon: अवैध शराब तस्करी की मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, फार्महाउस से मिली 432 पेटी #CityStates #Chhattisgarh #RajnandgaonCrime #RajnandgaonHindiNews #RajnandgaonNewsToday #SubahSamachar