Shahjahanpur News: पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
शाहजहांपुर में चोरी की वारदात करने के आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से आभूषण भी बरामद किए गए हैं। बृहस्पतिवार देर रात रोजा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कैलाशनगर कॉलोनी में पिछले दिनों चोरी की वारदात को अंजाम देने के आरोपी गांव मुकरमपुर के पास खड़े हैं। रात में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी की। निगोही क्षेत्र के रहने वाले हैं दोनों आरोपी सीओ सदर प्रयांक जैन ने बताया कि पुलिस को देखकर एक आरोपी ने फायर कर दिया। बचाव करते हुए पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी मान सिंह पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसके साथी लाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों निगोही के गांव ईसानगर के रहने वाले हैं। ये भी पढ़ें-UP:200 की जगह एटीएम ने उगले 500 के नोट, पांच लाख निकाल ले गए लोग, अब पुलिस कर रही तलाश आरोपियों ने बताया कि वे अपने साथी विष्णुदयाल निवासी गांव हथौड़ा, रोजा के इंतजार में खड़े थे। सीओ ने बताया कि आरोपियों ने पिछले दिनों कैलाश नगर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उससे पहले बरेली में एक वारदात को अंजाम दिया था। उनके पास से चार किलो दो सौ ग्राम चांदी बरामद की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2025, 10:27 IST
Shahjahanpur News: पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली #CityStates #Shahjahanpur #Encounter #Criminals #Police #SubahSamachar