गाजियाबाद में शराब तस्करी का पर्दाफाश: घर में करते थे तैयार, सप्लाई करने वाले दो गिरफ्तार
घर में शराब बनाकर दिल्ली-एनसीआर के साथ अन्य जगहों पर सप्लाई करने वाले दो तस्करों को स्मार्टटम और नंदग्राम पुलिस ने रविवार देर रात को राजनगर एक्सटेंशन चौराहे गिरफ्तार किया। उनके पास से कार में चंडीगढ़ मार्का 1.2 लाख रुपए कीमत की 5 पेटी शराब के साथ, खाली टेट्रा पैक,बारकोड लेबल और अन्य सामान बरामद किया गया है। एडीसीपी अपराध पीयूष सिंह ने बताया कि तस्करों की पहचान नारखी फिरोजाबाद के रहने वाले दिलीप उर्फ छोटू और तलायत हरियाणा के रहने वाले रामनिवास को गिरफ्तार किया गया है। दिलीप हाल में छलेरा गौतमबुद्ध नगर और रामनिवास राजनगर एक्सटेंशन की अजनारा इंटीग्रिटी सोसायटी में रहता है। पूछताछ में सामने आया कि दिलीप गिरोह का सरगना है। वह गोविंदपुरम के रहने वाले परमार के घर पर शराब तैयार कर उसे टेट्रा पैक में सप्लाई करते हैं। वह यहां से बचा सामान लेकर कासगंज जा रहे थे। जहां पुलिस ने उन्हें पकड़ा। दिलीप पूर्व में मिलावटी शराब के मामले में जेल जा चुका है। उस पर अलग-अलग थानों में 11 मुकदमे दर्ज हैं। मामले में आगे की जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 15:03 IST
गाजियाबाद में शराब तस्करी का पर्दाफाश: घर में करते थे तैयार, सप्लाई करने वाले दो गिरफ्तार #CityStates #Ghaziabad #GhaziabadNews #GhaziabadCrime #CrimeNews #CrimePolice #DelhiNcrNewsToday #SubahSamachar