Bareilly News: पुलिस ने महिला समेत दो तस्करों को किया गिरफ्तार, तीन किलो अफीम बरामद

बरेली में सुभाषनगर थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने बिशारतगंज निवासी महिला व पुरुष को रेलवे स्टेशन के पीछे से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से करीब तीन किलो अफीम बरामद की गई। पुलिस ने पूछताछ की गई तो पता चला कि दोनों ने क्षेत्र में किसी से अफीम ली थी और उसे फुटकर में बेचने ले जा रहे थे। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चालान किया गया है। इंस्पेक्टर सुभाषनगर जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बिशारतगंज के नूरपुर गांव निवासी श्रवण कुमार व नौहरा हसनपुर गांव की निवासी गीता मौर्य काफी समय से अफीम तस्करी का काम कर रहे थे। गीता को इसलिए साथ रखा जाता था ताकि महिला होने की वजह से कोई उस पर तस्करी का शक नहीं करता था। अब पुलिस अफीम डिलीवरी देने वाले की तलाश कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 10, 2025, 14:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: पुलिस ने महिला समेत दो तस्करों को किया गिरफ्तार, तीन किलो अफीम बरामद #CityStates #Bareilly #Opium #Smugglers #Crime #Police #SubahSamachar