Moradabad: महंगे शौक पूरे करने को वाहन चोर बन गया पूर्व ब्लॉक प्रमुख का बेटा, दो गिरफ्तार, एक फरार

महंगे शौक पूरे करने को पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाजी हनीफ का बेटा जीशान वाहन चोर बन गया। पाकबड़ा पुलिस ने जीशान और उसके साथी को गिरफ्तार कर इसका खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी की दो बाइक भी बरामद की हैं। इनका तीसरा साथी फरार है। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि पाकबड़ा क्षेत्र से बिजनौर के चांदपुर थानाक्षेत्र के भगौडा निवासी देशराज सिंह और पाकबड़ा निवासी मो. रफीक की बाइक चोरीकर ली गई थीं। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी। पाकबड़ा थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बृहस्पतिवार रात हाईवे पर पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक आई। जिस पर दो युवक सवार थे। पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक कर बाइक के कागजात मांगे तो दोनों युवक कागजात नहीं दिखा पाए। पूछताछ पर एक युवक ने अपना नाम जीशान दूसरे ने अपना नाम अनस पुत्र रियासत हुसैन बताया। जीशान ने बताया कि वह पाकबड़ा क्षेत्र में सुपरटेक में रहता है। उसके पिता हाजी हनीफ मुरादाबाद ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख रहे हैं। उनका देहांत हो चुका है। जबकि अनस पाकबड़ा में पुराने थाने के पास कस्बा पाकबड़ा निवासी है। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने तीसरे साथी अनस पुत्र असलम के साथ पाकबड़ा के बुधबाजार से दो बाइकें चोरी की थीं। उनमें से एक बाइक हमारे साथी अनस के घर खड़ी है। पुलिस ने दबिश देकर दूसरी बाइक भी बरामद कर ली। पुलिस ने देशराज सिंह और मौ. रफीक को मौके पर बुलाकर बाइकों की पहचान कराई। दोनों ने अपनी अपनी बाइक पहचान लीं। थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में कबूला है कि वह महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 19:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad: महंगे शौक पूरे करने को वाहन चोर बन गया पूर्व ब्लॉक प्रमुख का बेटा, दो गिरफ्तार, एक फरार #CityStates #Moradabad #MoradabadNews #MoradabadPolice #MoradabadHindiNews #SubahSamachar