Shimla: अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर बैठे वोकेशनल शिक्षकों को हटाने पहुंची पुलिस, जानें पूरा मामला
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत वोकेशनल शिक्षक राजधानी शिमला के चौड़ा मैदान में अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। मंगलवार को हड़ताल पर बैठे शिक्षकों को हटाने के लिए पुलिस पहुंची। इस दाैरान पुलिस ने हड़ताली शिक्षकों को सड़क की सफेद पट्टी के भीतर हटने के लिए कहा। तर्क दिया जा रहा है कि रात को सड़क पर सोने से हादसे की आशंका बनी रहती है, इसलिए शिक्षकों को सड़क किनारे सफेद लाइन के भीतर रहने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें, निजी कंपनियों के अधीन काम नहीं करने का एलान करते हुए वोकेशनल शिक्षकों ने 1 अप्रैल से कक्षाओं के बहिष्कार का फैसला लिया है। शिक्षकों ने कंपनियों के सेवा विस्तार पत्र पर हस्ताक्षर नहीं करने का फैसला लिया है। व्यावसायिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी डटवालिया ने कहा कि 2174 व्यावसायिक शिक्षक अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। जब तक विभाग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी को बाहर का रास्ता नहीं दिखाता, तब तक शिक्षक हड़ताल पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल तक एडीएम के माध्यम से धरने की अनुमति ली है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 08, 2025, 12:06 IST
Shimla: अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर बैठे वोकेशनल शिक्षकों को हटाने पहुंची पुलिस, जानें पूरा मामला #CityStates #Shimla #VocationalTeachers #SubahSamachar