Bareilly News: बाइक का इंडीकेटर टूटने पर पीटा, वकील और साथियों पर रिपोर्ट
कचहरी परिसर का मामला, पहले वकील ने कोतवाली में कराया था मामला दर्जबरेली। कचहरी परिसर में मंगलवार को एक वकील की बाइक का इंडीकेटर टूटने पर मारपीट में दूसरे पक्ष ने भी रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसमें एक नामजद और पांच अज्ञात वकीलों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है। प्रगति नगर निवासी आशीष ने कोतवाल सुरेश चंद्र गौतम को बताया कि उनके दोस्त और परिवारीजन किसी काम से कचहरी गए थे। आशीष के दोस्त ने पार्किंग में बाइक साइड से लगाई तो गलती से अधिवक्ता शकील हुसैन की बाइक का इंडिकेटर टूट गया। आशीष के दोस्त ने अधिवक्ता शकील से गलती की माफी मांगी और नया इंडिकेटर लगवाने की पेशकश की। आरोप है कि शकील ने अपने चार-पांच वकील साथियों को बुला लिया। अभद्रता करते हुए शकील व उनके साथियों ने पिटाई कर दी। आरोप है कि शकील व उनके साथियों ने बाइक की चाबी भी छीन ली। आशीष और मनोरमा ने बचाने का प्रयास किया तो उनकी भी पिटाई कर दी। आरोप है कि वकीलों ने जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। कोतवाल सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि आशीष की ओर से भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस मामले में अधिवक्ता शकील की ओर से पहले ही रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 03:46 IST
Bareilly News: बाइक का इंडीकेटर टूटने पर पीटा, वकील और साथियों पर रिपोर्ट #PoliceBeatUpLawyerAndHisAssociatesForBreakingBikeIndicator;ReportFiledAgainstHim #SubahSamachar
