पांच शातिर चोर पकड़े गए: दिन में रेकी...रात में सूने घरों को बनाते निशाना, पुलिस ने खंगाल डाले 200 CCTV फुटेज
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस ने सूने घरों में ताले तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। साइबर टीम की सक्रियता से इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने मामले का खुलासा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया है। उन्होंने बताया कि जिले के जांजगीर, बलौदा और नैला क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हो रही सिलसिलेवार चोरी की वारदातों ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बनी विशेष टीम ने करीब 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर की सूचना पर पांच आरोपियों को धर दबोचा। गिरोह में शामिल आरोपी सूने मकानों की पहले रेकी करते और फिर रात में शातिर तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन तोले से ज्यादा सोना, डेढ़ किलो चांदी के जेवर, नकदी, मोबाइल एक्सेसरीज, दो मोटरसाइकिल, एयर पिस्टल, चाकू और ताले तोड़ने के औजार बरामद किए हैं। बरामद माल की कुल कीमत लगभग सात लाख रुपये है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 331(4) और 305(ए) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। गिरोह का गैंग हिस्ट्रीशीट भी तैयार किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 19:35 IST
पांच शातिर चोर पकड़े गए: दिन में रेकी...रात में सूने घरों को बनाते निशाना, पुलिस ने खंगाल डाले 200 CCTV फुटेज #CityStates #Janjgir-champa #JanjgirChampa #CrimeNews #ChhattisgarhPolice #SubahSamachar