Hapur News: टोल प्लाजा पर पशु अवशेष से भरा कैंटर पकड़ा

पिलखुवा। दिल्ली से निकला अवशेष से भरे कैंटर को संस्था एक पहल के कार्यकर्ताओं ने छिजारसी टोल प्लाजा पर पुलिस की मदद से पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिया और कैंटर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया। संस्था के सदस्य शंकर पांडे ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से ऐसे ही वाहनों को निकलते देख रहे थे। बुधवार को उन्होंने देखा कि एक गाड़ी में से खून बह रहा था। शक होने पर उन्होंने गाड़ी का पीछा किया और छिजारसी टोल पर पुलिस को सूचना देकर रोक लिया। मौके पर विवेक कुमार, अमन ठाकुर, अंकित कुमार, मनजीत झा, योगी हरीश और सागर भी मौजूद रहे। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि अवशेष से भरी कैंटर को पुलिस ने पकड़कर जांच के लिए भेज दिया है। कंटेनर जब्त कर चालक को हिरासत में लिया गया है और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जबकि गाड़ी में रखे गए पशु अवशेष को जंगल में गड्ढा खोदवाकर दबवा दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 22:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hapur News: टोल प्लाजा पर पशु अवशेष से भरा कैंटर पकड़ा #PoliceCaptureACanter #SubahSamachar