वाराणसी में देह व्यापार का खुलासा: स्टूडियो में लड़कियों को बैठाया जाता था, ग्राहक मिलने पर फ्लैट में भेजते थे

सिगरा थाना क्षेत्र के त्रिनेत्र भवन के सामने अपार्टमेंट में स्टूडियो की आड़ में देह व्यापार के आरोपी अश्विनी त्रिपाठी और एबी लॉन के पास मेलोडी लाइफ स्पा चलाने वाली दो युवतियों पर एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, मौके से मिली अन्य युवतियों से पूछताछ कर उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा। अपार्टमेंट में अश्विनी ने आमंत्रण नाम से स्टूडियो खोल रखा था। यहीं वह लड़कियों को बिठाता और ग्राहक सेट होने पर फ्लैट नंबर 112 में भेज देता था। देह व्यापार के लिए उसने बाकायदा कमरे में केबिन बनवा रखा था। जानकारी पर एसओजी-2 ने महिला पुलिस के साथ छापा मारा तो पांच लड़कियां मिलीं। पांच में दो बिहार, एक प्रयागराज, एक जमुई और नदेसर की दो लड़कियां थीं। मौके से टीम को आपत्तिजनक सामग्री मिली। साथ ही 3500 रुपये भी बरामद हुए। पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि वह गरीब परिवार से हैं। अश्विनी त्रिपाठी पैसे कमाने का लालच देकर बुलाता था और देह व्यापार करवाता था। वहीं, मेलोडी लाइफ स्पा सेंटर में ग्राहकों के लिए सोफा लगाया गया था। अंदर तीन केबिन भी बनाए गए थे। दो केबिन सटे थे जबकि तीसरा बगल में था। इसे भी पढ़ें;कफ सिरप केस: पूर्वांचल से पश्चिम तक एसटीएफ नाम से चर्चित है आलोक, पूर्व सांसद धनंजय सिंह का है करीबी पुलिस को केबिन में दो ग्राहक आपत्तिजनक हालत में मिले थे। दोनों युवतियों ने बताया कि पैसे का लालच देकर अन्य लड़कियों को यहां बुलाती थीं। पैसे ऑनलाइन या कैश में लिए जाते थे। पुलिस को जांच के दौरान काउंटर से 10 हजार कैश, कुछ आपत्तिजनक सामग्री मिली। पकड़े गए ग्राहकों में दो वाराणसी और दो जौनपुर के थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 16:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वाराणसी में देह व्यापार का खुलासा: स्टूडियो में लड़कियों को बैठाया जाता था, ग्राहक मिलने पर फ्लैट में भेजते थे #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #CrimeNews #VaranasiPolice #SubahSamachar