Ujjain News: पुलिस ने पकड़े गोवंश तस्कर, तीन गाय, एक बछड़ा और लोडिंग वाहन जब्त
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में गोवंश का अवैध परिवहन/तस्करी करने वालेगोवंश के वध में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाईकरने हेतु सख़्त दिशा-निर्देश दिएगएहैं। इसी क्रम में थाना तराना पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन नग गाय, एक नग गाय का बछड़ा एवं घटना में प्रयुक्त लोडिंग वाहन को जब्तकिया है। तराना पुलिस ने बताया कि20 मार्च 2025 को थाना तराना पर मुखबिर सूचना प्राप्त हुई किशाजापुर तरफ रोड से एक लोडिंग वाहन में गाय व बछड़ेको क्रुरतापूर्वक बांधकर वध करने के उद्देश्य से ले जाया जा रहा है।थाना तराना पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाईकरते हुए मुखबिर सूचना पर से मय पुलिस टीम के रवाना होकर शाजापुर रोड में नाकाबंदी कर मार्ग में आने-जाने वाले सभी वाहनों की सख़्ती से चेकिंग करते लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी-46 जेड-0122 को चेक करते उक्त वाहन में एक काली गाय, दो सफेद गाय व एक बछड़ाकुल चारपशु वाहन में बुरी तरह से बांधे हुए पाये गये। यह भी पढ़ें:कूनो से बाहर निकले पांच चीते, ग्रामीणों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से किया हमला, Video दोनोंआरोपियों से पशुओं को ले जाने के सबंध में पूछताछ करते आरोपियों द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिएजाने से उक्त दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल तीन गाय, एक बछड़ाव लोडिंग वाहन को जब्तकिया, जाकर आरोपियों के विरुद्ध धारा- 4, 6, 9 मप्रगोवंश वध प्रतिषेध का अपराध पजीबद्ध किया गया। यह भी पढ़ें:विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित, कुल 56 घंटे चली, सीएम और नेता प्रतिपक्ष ने जताया आभार इन आरोपियों को किया गिरफ्तार पुलिस ने आरोपी कपिल पिता लक्ष्मण उम्र 25 साल निवासी ग्राम सुरानी थाना चाचेडिया जिला बडवानी (म.प्र.), विजय पिता रेमा ब्राह्मणे उम्र 22 साल निवासी सुरानी थाना चाचेडिया जिला बडवानी (म.प्र.) को गिरफ्तार किया है।उक्त गिरफ़्तार आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 24, 2025, 20:07 IST
Ujjain News: पुलिस ने पकड़े गोवंश तस्कर, तीन गाय, एक बछड़ा और लोडिंग वाहन जब्त #CityStates #MadhyaPradesh #Ujjain #UjjainNews #TaranaPoliceStation #UjjainCattleSmuggler #CattleLoadingVehicleSeized #SubahSamachar