पुलिस कांस्टेबल भर्ती: पहले दिन 129 महिला अभ्यर्थियों ने उत्तीर्ण की शारीरिक मानक और दक्षता परीक्षा
जिला शिमला में पुलिस कांस्टेबल (महिला एवं पुरुष) भर्ती के पहले दिन 403 महिला अभ्यर्थियों ने शारीरिक मानक और शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लिया। 129 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास कर ली है। महिला अभ्यर्थियों में पुलिस में भर्ती होने का ऐसा जज्बा था कि सुबह पांच बजे ही मैदान के बाहर पहुंच गई थीं। दस्तावेजों की जांच के बाद शारीरिक मानक और दक्षता का परीक्षण किया गया। पुलिस भर्ती एक से 11 अप्रैल तक होगी। महिला अभ्यर्थियों के लिए 4 अप्रैल तक की तिथि रोल नंबर आधार पर जारी की गई है। इसके बाद 5 अप्रैल से पुरुष अभ्यर्थियों की भर्ती शुरू होगी। वहीं परीक्षाएं देने वाले अभ्यर्थियों के लिए भर्ती कमेटी ने डेटशीट दिखाकर अवकाश के दिन या अन्य दिनों में भर्ती में भाग लेने की छूट प्रदान की है। जिला पुलिस के मुताबिक जरूरत पड़ने पर किसी भी अभ्यर्थी का डोप टेस्ट भी करवाया जा सकता है। जिला शिमला से कांस्टेबल भर्ती के लिए 12,793 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 2 अप्रैल को रोल नंबर 22026546 से 22027745 तक महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक और शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। 3 अप्रैल को 22027746 से 22028945 रोल नंबर तक महिला अभ्यर्थियों और 4 अप्रैल को 22028946 से 22030188 तक, रोल नंबर की महिला अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 20:30 IST
पुलिस कांस्टेबल भर्ती: पहले दिन 129 महिला अभ्यर्थियों ने उत्तीर्ण की शारीरिक मानक और दक्षता परीक्षा #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #ShimlaHindiNews #PoliceConstableRecruitment #HimachalPradeshHindiNews #ShimlaLocalHindiNews #ShimlaHindiSamachar #SubahSamachar