Gurugram News: चोरी की तीन वारदातों को नहीं सुलझा सकी पुलिस

वारदातों में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल चुकी है पुलिस, फिर भी हाथ खालीअमर उजाला ब्यूरो गुरुग्राम। खेड़कीदौला थाना के अंतर्गत सोसाइटियों में हुई चोरी की वारदातों को गुरुग्राम की पुलिस सुलझा नहीं सकी है। पुलिस की ओर से चोरी की वारदातों की फुटेज खंगाली जा चुकी है, फिर भी पुलिस के हाथ खाली हैं।16 जून को मैप्स्को रॉयल विले सेक्टर-82 स्थित एक फ्लैट में चोरी हुई थी। वारदात के दौरान फ्लैट मालिक परिवार के साथ विदेश गए हुए थे। चोर ने सोसाइटी की दीवार फांदकर फ्लैट में करीब 35 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मामले में खेड़कीदौला थाने में एफआईआर दर्ज की गई और पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी उपलब्ध कराई। जांच अधिकारी सुरेंद्र को कहना है कि मामले की जांच थाना पुलिस के साथ ही अपराध शाखा की टीम द्वारा की जा रही है। खेड़कीदौला थाना क्षेत्र में जी21 सोसाइटी के एक फ्लैट में अज्ञात व्यक्ति 15 लाख रुपये से अधिक कीमत के गहने व सामान की चोरी कर ले गया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने पर पता चला कि चोर फेंसिंग को पार करके सोसाइटी के अंदर आया था। वहीं, 06 अगस्त को कासा बेला सोसाइटी स्थित एक विला में करीब तीन लाख रुपये कीमत के सामान की चोरी हुआ था। इस वारदात में चोर चहारदीवारी पर सीढ़ी लगाकर के अंदर आया था। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार का कहना है कि तीनों मामलों को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। आरोपियों की पहचान करने और उनको पकड़ने के लिए संबंधित थानों और अपराध शाखाओं की टीमें गहनता से जांच कर रही हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 16:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: चोरी की तीन वारदातों को नहीं सुलझा सकी पुलिस #PoliceCouldNotSolveThreeCasesOfTheft #SubahSamachar