Delhi NCR News: आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में आरोपियों की पुलिस हिरासत तीन दिन बढ़ी
पुलिस ने कोर्ट से कहा- मोबाइल फोन से प्राप्त डाटा की जांच अभी बाकी हैनई दिल्ली। पटियाला हाउस कोर्ट ने आईएसआईएस माड्यूल मामले में गिरफ्तार दो आतंकी अदनान खान और मोहम्मद अदनान की पुलिस हिरासत तीन दिन के लिए और बढ़ा दी। दोनों आरोपियों को सोमवार को पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रेया अग्रवाल ने उनकी रिमांड 30 अक्तूबर तक बढ़ाने का आदेश दिया।आरोपी अदनान खान की ओर से दाखिल जमानत अर्जी पर कोर्ट 31 अक्तूबर को सुनवाई करेगी। सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान पुलिस ने अदालत से तीन दिन की और हिरासत की मांग करते हुए कहा कि जांच अभी जारी है और मोबाइल फोन से प्राप्त डाटा की जांच बाकी है। साथ ही, आरोपियों से इंटरनेट मीडिया आइडी और अन्य संभावित सहयोगियों की जानकारी हासिल करनी है। वहीं, बचाव पक्ष ने पुलिस रिमांड बढ़ाए जाने का विरोध किया। वकील ने यह भी विरोध जताया कि आरोपियों को देर रात करीब 11 बजे अदालत में पेश किया गया। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 19:15 IST
Delhi NCR News: आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में आरोपियों की पुलिस हिरासत तीन दिन बढ़ी #PoliceCustodyOfAccusedInISISModuleCaseExtendedByThreeDays #SubahSamachar
