Varanasi News: पुलिस ने तोड़वाया दुर्गा मंदिर में नया निर्माण, कोर्ट ने यथास्थिति का दिया था आदेश; जानें केस
Durga Mandir Varanasi: दुर्गाकुंड स्थित दुर्गा मंदिर में महंत परिवार के एक पक्ष द्वारा कराए जा रहे निर्माण को पुलिस ने सोमवार को ध्वस्त कराया। महंत परिवार के दो पक्षों में सिविल कोर्ट में मुकदमा होने के कारण मंदिर में कोई भी निर्माण कराने पर रोक है। बावजूद इसके एक पक्ष द्वारा सोमवार को मंदिर के परिक्रमा पथ पर गर्भगृह की बाईं ओर दीवार उठवाई जा रही थी। इस बात की जानकारी दोपहर में दूसरे पक्ष के पं. ताड़केश्वर दुबे को हुई। उन्होंने इसकी शिकायत दुर्गाकुंड पुलिस चौकी में की। उन्होंने पुलिस को कोर्ट का वह आदेश भी दिखाया जिसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि दोनों ही पक्ष मुकदमा के दौरान मंदिर में यथास्थिति बनाए रखें। मंदिर की सुरक्षा और संरक्षा को देखते हुए बहुत आवश्यक होने पर दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से ही कोई भी कार्य मंदिर में कराया जा सकता है। सिविल जज (जू.डी.) द्वितीय के निर्देश पर जारी आदेश की प्रति देखने के बाद पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पहले तो निर्माण कार्य रुकवाया उसके बाद उठाई गई दीवार को अपने सामने ही पूरी तरह ध्वस्त कराया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 24, 2025, 21:21 IST
Varanasi News: पुलिस ने तोड़वाया दुर्गा मंदिर में नया निर्माण, कोर्ट ने यथास्थिति का दिया था आदेश; जानें केस #CityStates #Varanasi #DurgaMandirVaranasi #VaranasiCourt #VaranasiPolice #SubahSamachar