Lucknow: तीन साल पहले मर चुके किसान का पुलिस ने शांतिभंग में किया चालान, नोटिस मिला तो सन्न रह गए परिजन

तीन साल पहले मर चुके किसान मैकू से रहीमाबाद पुलिस को शांति भंग होने का खतरा है। पुलिस ने उनको आरोपी बनाते हुए चालानी रिपोर्ट न्यायालय में भेज दी। मामला खुला तो पुलिस ने परिजनों को चुप करा दिया। बीती 29 जुलाई को हल्का इंचार्ज एसआई करन सिंह ने ग्राम खगेश्वर खेड़ा मजरे गहदो के मैकू (65) के खिलाफ चालानी रिपोर्ट भेजी थी, जबकि 24 जुलाई 2021 में ही उनकी मौत हो चुकी है। मैकू को पुलिस ने शांतिभंग में पाबंद कर दिया। 29 जुलाई को परिजनों को मैकू के न्यायालय में उपस्थित होने का नोटिस मिला तो वह लोग सन्न रह गए। परिजनों ने उनका मृत्यु प्रमाण पत्र दिखाया तो पुलिस कर्मियों ने मामला किसी को बताने के लिए मना कर दिया। जमीन विवाद में दोनों पक्षों को किया था पाबंद पुलिस ने जमीन के विवाद में प्रथम पक्ष के मैकू, लेखराम, लल्लू और द्वितीय पक्ष के सुरेश ,रामचंद्र ,खेलावन, रमेश व राजकुमार समेत आठ लोगों के खिलाफ चालानी रिपोर्ट भेजी थी। इस संबंध में थाना प्रभारी रहीमाबाद अनुभव सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी जा चुकी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 12:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow: तीन साल पहले मर चुके किसान का पुलिस ने शांतिभंग में किया चालान, नोटिस मिला तो सन्न रह गए परिजन #CityStates #Lucknow #LucknowNews #UttarPradeshNews #CrimeInLucknow #SubahSamachar