Kaushambi : पिपरी में पुलिस-मुठभेड़, बदमाश किशन पासी घायल और गिरफ्तार

कौशाम्बी के पिपरी थाना क्षेत्र में थाना अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह और उनकी पुलिस टीम के साथ बदमाश किशन पासी के बीच मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्रवाई के दौरान किशन पासी को गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश को तुरंत गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने किशन पासी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। कुछ माह पूर्व करारी थाना क्षेत्र में भी इसी बदमाश के साथी की मुठभेड़ में गिरफ्तारी हुई थी जबकि किशन पासी उस समय फरार हो गया था। आज पिपरी पुलिस ने सक्रिय कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। पिपरी थाना क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ से पुलिस की अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहने का संकेत मिलता है। पुलिस ने बताया कि किशन पासी पर कई अपराध दर्ज हैं और उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की उम्मीद बढ़ी है। इस मुठभेड़ में पुलिस की तत्परता व सक्षम भूमिका का सबूत मिला है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 15:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaushambi : पिपरी में पुलिस-मुठभेड़, बदमाश किशन पासी घायल और गिरफ्तार #CityStates #Kaushambi #KaushambiNewsToday #CrimeNews #ThanaPipriPoliceStation #SubahSamachar