UP News: पुलिस ने खंगाले आतंकी अब्दुल और परिजनों के बैंक खाते... मिले इतने रुपये, कब्जे में घरवालों के मोबाइल
यूपी के अयोध्या निवासी आतंकी अब्दुल रहमान एवं उसके परिजनों के तीन बैंक खातों को पुलिस ने खंगाला। इनमें 1.82 लाख रुपये जमा हैं। उसके पास अचल संपत्तियां नाममात्र हैं। हालांकि अभी पुलिस व अन्य एजेंसियां उसके अन्य परिचितों व रिश्तेदारों की छानबीन कर रही हैं। इसे एसटीएफ ने हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार किया था। पकड़ा गया संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान रामनगरी के इनायतनगर थाना क्षेत्र के मजनाई गांव का रहने वाला है। इसकी गिरफ्तारी के बाद अयोध्या पुलिस छानबीन करते हुए इनपुट तलाश रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने अब्दुल रहमान, उसके पिता अबू बकर और उसकी मां यासमीन के बैंक खाते खंगाले हैं। इनमें अब्दुल के खाते में लगभग सात हजार व पिता के खाते में लगभग 15 हजार रुपये मिले हैं। जबकि उसकी मां के खाते में 1.60 लाख रुपये हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 07, 2025, 07:48 IST
UP News: पुलिस ने खंगाले आतंकी अब्दुल और परिजनों के बैंक खाते... मिले इतने रुपये, कब्जे में घरवालों के मोबाइल #CityStates #Ayodhya #Lucknow #UttarPradesh #TerroristAttackPlanOnRamMandir #AbdulRehman #RamMandirAttackConspiracy #RamMandirAttackPlanDate #Mahakumbh2025 #SubahSamachar