Sri Ganganagar News: पुलिस के हाथ लगा रणवीर मिड्ढा का सुसाइड नोट, कर्ज वसूली न होने से उठाया खौफनाक कदम

शहर में सदर बाजार स्थित अपनी दुकान पर आत्महत्या करने वाले जाने-माने व्यापारी रणवीर मिड्ढा का सुसाइड नोट अब पुलिस के पास पहुंच गया है। यह सुसाइड नोट दिवंगत रणवीर मिड्ढा के रिश्तेदार राकेश नारंग सहित दो व्यक्तियों ने कोतवाली पुलिस को सौंपा। साथ ही एक परिवाद भी दिया गया है, जिसमें उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है, जिनके कारण रणवीर मिड्ढा को आत्महत्या करनी पड़ी। सुसाइड नोट में दो-तीन व्यक्तियों का जिक्र है, जिनसे रणवीर मिड्ढा ने लाखों रुपये लेने थे। इसमें लिखा गया है कि यह राशि कमेटियों की थी, जो उन लोगों से वसूली जानी थी लेकिन बार-बार मांगने के बावजूद रकम नहीं दी गई। बताया जाता है कि रकम नहीं मिलने के कारण मिड्ढा को दूसरों से ब्याज पर पैसे लेकर कमेटियों का भुगतान करना पड़ा। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सुसाइड नोट में उन व्यापारियों या व्यक्तियों का भी जिक्र है या नहीं, जिन्होंने रणवीर मिड्ढा को उधारी या माल दिया था। ये भी पढ़ें:Alwar News:साइबर अपराधियों पर कार्रवाई, ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले दो युवक गिरफ्तार; झारखंड से चल रहा था खेल पुलिस अब सुसाइड नोट की लिखावट की जांच एफएसएल से करवाएगी। साथ ही सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल भी होगी और यह भी देखा जाएगा कि पुलिस को सूचना देर से क्यों दी गई। जांच में यह तथ्य भी सामने आएगा कि सुसाइड नोट किसे और कहां से मिला। चूंकि मामला एक बड़े व्यापारी से जुड़ा है और उनका परिवार भी काफी प्रभावशाली बताया जा रहा है, ऐसे में पुलिस को काफी सतर्कता से काम करना पड़ेगा। संभावना जताई जा रही है कि मामले की जांच किसी वरिष्ठ अधिकारी से कराई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 11:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sri Ganganagar News: पुलिस के हाथ लगा रणवीर मिड्ढा का सुसाइड नोट, कर्ज वसूली न होने से उठाया खौफनाक कदम #CityStates #Crime #Rajasthan #SriGanganagar #Suicide #SuicideNote #SadarBazar #Fsl #CctvFootage #PaymentOfCommittees #SeniorOfficer #SubahSamachar