Shimla: अंतरराज्यीय चिट्टा तस्करी सोनू गिरोह मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, फिरोजपुर से पति-पत्नी गिरफ्तार
मपुर पुलिस की टीम ने चिटटा के खिलाफ सोनू गैंग चिट्टा मामले में पंजाब वार्डर पर सर्जिकल स्ट्राईक करके वर्षो से हिमाचल में चिट्टे की खेप ला रहे पति पत्नी को गिरफ्तार करने में कामयाब हुए है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।पुलिस थाना रामपुर से मिली जानकारी के अनुसार 03.03.2025 को सोनू गैंग के मुख्य सरगना सोहन लाल उर्फ सोनू पुत्र दिवान चंद निवासी गांव सलोहा डाकघर तेबन तहसील करसोग उम्र 25 वर्ष और गीता श्रेष्ट पुत्री रमेश श्रेष्ट निवासी गांव टकोली डाकघर पनारसा तहसील ओट जिला मंडी उम्र 25 वर्ष के कब्जा से 26.68 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था। जिस आधार पर हर दोनो के खिलाफ पुलिस थाना रामपुर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 17:51 IST
Shimla: अंतरराज्यीय चिट्टा तस्करी सोनू गिरोह मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, फिरोजपुर से पति-पत्नी गिरफ्तार #CityStates #RampurBushahar #Shimla #InterstateChittaSmugglerSonu #SubahSamachar