Noida News: ठगी के 1.40 लाख रुपये पुलिस ने कराए वापस

ठगी के 1.40 लाख रुपये पुलिस ने कराए वापसनोएडा। कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस ने ठगी के 1.40 लाख रुपये पीड़ित को वापस दिलाए। कोतवाली सेक्टर-113 में एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से एक शिकायत प्राप्त हुई। इसमें शख्स के साथ साइबर जालसाजों ने एक लाख 39 हजार 905 रुपये की ठगी कर ली थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और बैंक से समन्वय स्थापित कर पहले रकम फ्रीज करा दी। इसके बाद पीड़ित के खाते में रकम वापस करा दी गई। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 20:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: ठगी के 1.40 लाख रुपये पुलिस ने कराए वापस #PoliceGotBackRs1.40LakhOfFraud #SubahSamachar