डेकोरेटर हत्याकांड: बेटे के सिर पर सेहरा देखने की हसरत रह गई अधूरी, शूटर ने सीने में गोली मारकर की थी हत्या

औसानगंज में होली की रात दिलजीत उर्फ रंगोली के सीने में गोली मारकर हत्या करने वाला पेशेवर शूटर है। पुलिस की तफ्तीश में यह बात सामने आई है। फिलहाल वारदात को अंजाम देने वाले की तलाश में पुलिस की तीन टीमें दबिश दे रही है। चंदौली समेत आसपास जिलों की पुलिस से भी कमिश्नरेट पुलिस ने संपर्क किया है। क्राइम ब्रांच और सर्विलांस सेल की टीमें वारदात की रात औसानगंज में सक्रिय मोबाइल नंबरों को ट्रेस कर रही हैं। कुछ संदिग्ध नंबर चिह्नित हुए हैं। दिलजीत के दोस्त समेत पांच संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। शनिवार की रात पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा और मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज के दिलजीत उर्फ रंगोली (33) की पूर्व परिचित ने धमकी दी थी। घटना से दो दिन पहले भी उसके मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल आया था। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश से दिलजीत की कहासुनी हुई थी। क्राइम ब्रांच की तफ्तीश अभी जारी है। उधर, जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश मिश्रा ने बताया कि बदमाश की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 13:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




डेकोरेटर हत्याकांड: बेटे के सिर पर सेहरा देखने की हसरत रह गई अधूरी, शूटर ने सीने में गोली मारकर की थी हत्या #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #UpPolice #DiljeetMurderCase #CrimeNews #SubahSamachar