Kushinagar News: बदमाशों के भागने के रास्तों की पड़ताल कर रही पुलिस

बदमाशों के भागने के रास्तों की पड़ताल कर रही पुलिस- मंगलवार को रामकोला थाना क्षेत्र में मां-बेटे संग हुई थी वारदात - सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग, पुुलिस की जांच में आई तेजी रामकोला। क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से रुपये निकालकर लौट रहे मां-बेटे संग हुई वारदात में सीसीटीवी फुटेज पुलिस की मददगार बनेगा। बैंक से लेकर बदमाशों के भागने के रास्ते की फुटेज निकालकर पुलिस उन तक पहुंचने की कोशिश में लगी है। माना जा रहा है कि पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर ली है। उनकी गिरफ्तारी जल्द ही हो जाएगी। एसएचओ रामकोला ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है।मंगलवार को रामकोला क्षेत्र के माधोपुर गौजही निवासी राहुल शर्मा अपनी मां रविता देवी संग पीएनबी पर गए थे। वहां उनकी मां एक लाख रुपये निकालकर पर्स में रख ली। घर लौटते समय रास्ते में बाइक सवार दो बदमाश उनका पर्स छीनकर भाग गए। इस मामले में एसपी धवल जायसवाल ने पुलिस की टीम बनाकर छानबीन का निर्देश दिया है। बैंक से सीसीटीवी फुुटेज निकालकर पुलिस बदमाशों के भागने के रास्तों की छानबीन में जुटी है। सीसीटीवी फुुटेज से बदमाशों की पहचान हो गई है। बदमाशों की तलाश में पुलिस उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अन्य थानों में भी भेज दिया है, ताकि बदमाशों पर आसानी से शिकंजा कसा जा सके। इस संबंध में एसएचओ अखिलेश सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kushinagar News: बदमाशों के भागने के रास्तों की पड़ताल कर रही पुलिस #PoliceInvestigatingTheEscapeRoutesOfTheMiscreants #SubahSamachar