Panipat Psycho Killer:पूनम केस में पुलिस की बड़ी चूक, साइको बनने की कहानी तक न पहुंच पाई पुलिस
पानीपत और सोनीपत में चार बच्चों की हत्यारोपी पूनम से पूछताछ में पुलिस की बड़ी चूक सामने आई है। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर अन्य मामलों की तह तक जाने के बजाय कोर्ट में वारदात के सभी साक्ष्य पूरे होने की बात कह दी।आधी-अधूरी पूछताछ के चलते पूनम का साइको बनने का कारण भी पुलिस नहीं जान पाई है। यही कारण है कि पुलिस के सामने अब तक आसान दिखने वाले मामले में एक नहीं कई पेंच फंसते नजर आ रहे हैं। पुलिस के पास इन सवालों के जवाब नहीं हैं। पूनम ने पहली हत्या 13 जनवरी 2023 को अपनी भांजी इशिका और बेटे शुभम की सोनीपत के भावड़ गांव में अपने घर में पानी के हौद में डुबोकर की थी। 18 अगस्त 2025 में सिवाह स्थित अपने मायका में चचेरे भाई दीपक की बेटी जिया की हत्या कर दी थी। एक दिसंबर को नौल्था में अपने जेठ की बेटी विधि की शादी समारोह में हत्या कर दी थी। पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने विधि और बाकी तीन बच्चों की हत्या का खुलासा तीन दिसंबर को किया था। उन्होंने पूनम को साइको बताया था और सुंदर बच्चियों से चिढ़ होने की बात कही थी। पुलिस को इतना कुछ पता होने के बाद उसके साइको होने के कारण तक नहीं पहुंच पाई। इस वारदात के खुलासे के बाद मनोचिकित्सक से उनकी जांच कराना भी उचित नहीं समझा और पूनम को सीधे कोर्ट में पेश कर दिया। पुलिस ने कोर्ट में भी बताया कि पुलिस ने विधि की हत्या में सभी साक्ष्य होने की बात कही। पूनम अब सिवाह स्थित जेल में बंद है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 11:39 IST
Panipat Psycho Killer:पूनम केस में पुलिस की बड़ी चूक, साइको बनने की कहानी तक न पहुंच पाई पुलिस #CityStates #Chandigarh-haryana #Panipat #CrimeNews #LadyPsychoKiller #LadyPsychoKillerMovies #LatestPanipatNewsInHindi #PanipatMurder #PanipatMurderCase #PanipatMurderCaseNewsToday #PanipatMurderCaseNidhi #PanipatMurderNews #PanipatNewsInHindi #SubahSamachar
