Saharanpur News: पुलिस ने दुकानों से लगे स्टीकर हटवाए, नोकझोंक भी हुई
देवबंद। जुमा की नमाज से पूर्व दारुल उलूम क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस ने कुछ दुकानों के अंदर लगे आई लव मोहम्मद लिखे स्टीकर हटवाए। इसे लेकर दुकानदारों की नोकझोंक भी हुई। कुछ दुकानदारों का आरोप है कि पुलिस ने जबरन स्टीकर हटवाए और ऐसा न करने पर मुकदमा दर्ज किए जाने की धमकी भी दी। उधर, देशभर में आई लव मोहम्मद पर छिड़े विवाद को लेकर शुक्रवार को जुमा की नमाज के मद्देनजर नगर में पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। जुमा की नमाज के बाद किसी भी प्रकार के प्रदर्शन की संभावना के चलते पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह चौकसी बरती, एसपी देहात सागर जैन, एसडीएम एफ सलील पटेल, सीओ अभितेष सिंह और इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ दारुल उलूम क्षेत्र में पैदल गश्त किया, ड्रोन से भी निगरानी की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 00:14 IST
Saharanpur News: पुलिस ने दुकानों से लगे स्टीकर हटवाए, नोकझोंक भी हुई #PoliceOrderedTheRemovalOfStickersFromTheShops #AndSomeVerbalArgumentsEnsued. #Deoband #DarulUloom #LawAndOrder #ReligiousStickerControversy #PoliceAction #AdministrativeAlert #FridayPrayers #PublicProtestPrevention #StickerRemoval #CommunalSensitivity #FreedomOfExpression #LocalAdministration #Surveillance #PublicSafety #ReligiousHarmony #SubahSamachar