Roorkee News: एएसपी पर हमले की सूचना पर दौड़ा पुलिस अमला

सटोरियों को पकड़ने गए एएसपी पर हमले की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही हरिद्वार-रुड़की से पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही युवक के कान पर चोट लगने के बाद हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत किया। इस दौरान पुलिस ने एक सटोरिये को भी गिरफ्तार किया है।सिविल लाइंस कोतवाली के नवनियुक्त एएसपी कुश मिश्रा को बुधवार रात सूचना मिली थी कि लालकुर्ती में एक जगह पर कुछ लोग सट्टा खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही वह गनर और चालक के साथ मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि इस दौरान संदिग्ध युवकों को देख लाठी भांजने से भगदड़ मच गई। इस दौरान एक युवक के कान पर चोट आ गई। इससे नाराज लोगों ने एएसपी, गनर और चालक को घेरकर हंगामा कर दिया।मामला बढ़ता देख एएसपी ने सूचना पुलिस अधिकारियों को दी। एएसपी पर हमले की सूचना से हरिद्वार से लेकर रुड़की तक पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, सीओ नरेंद्र पंत समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत किया। युवक के परिजनों ने बताया कि उनके बच्चों का सट्टे से कोई लेना-देना नहीं है। बेवजह लाठियां भांजी गई हैं।इस पर पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि किसी बेगुनाह पर कार्रवाई नहीं की जाएगी। वहीं, पुलिस ने मौके से एक सटोरिये शाकिर मूल निवासी मोहल्ला कानीभवन, थाना मुगलपुरी जिला मुरादाबाद और हाल लालकुर्ती, रुड़की को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी कुश मिश्रा ने बताया कि शाकिर के पास से 3110 रुपये की नकदी, कॉपी और पेन बरामद हुआ है। साथ ही केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 19:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Roorkee News: एएसपी पर हमले की सूचना पर दौड़ा पुलिस अमला #PolicePersonnelRanAfterGettingInformationAboutAttackOnASP #SubahSamachar