Panipat News: पुलिस ने श्मशानघाट से उठाया युवक का शव

माई सिटी रिपोर्टर पानीपत। थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र की गोपाल कॉलोनी में सागर (24) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशानघाट पहुंच गए। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और अंतिम संस्कार से पहले शव कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मामला थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र की गोपाल कॉलोनी का है। बतरा कॉलोनी निवासी ओमपाल ने बताया कि उनके बेटे सागर ने करीब पांच साल पहले रानी नाम की युवती से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद वह उनसे अलग गोपाल कॉलोनी में रहने लगे थे। उनका करीब तीन साल का बेटा भी है। कुछ समय से सागर की पत्नी की तबीयत खराब है। जिस कारण वह अपने मायके में रह रही थी। वहीं सागर कमरे पर अकेला रहता था। मंगलवार को वह काम पर नहीं पहुंचा तो फैक्टरी मालिक ने फोन पर उसके दोस्त आकाश से उसके बारे में पूछा। आकाश उसके कमरे पहुंचा तो अंदर से कमरे की कुंडी लगी थी। अनहोनी की आशंका होने पर उसने परिजनों को इसकी सूचना दी। दरवाजा खोलकर देखा तो सागर का शव फंदे पर लटका हुआ था। सागर की मौत के बाद परिजनों ने उसके अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी। परिजन असंध रोड पर शिवपुरी श्मशान घाट पर पहुंच गए। लेकिन किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2025, 03:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: पुलिस ने श्मशानघाट से उठाया युवक का शव #PolicePickedUpTheBodyOfTheYouthFromTheCrematorium. #SubahSamachar