बरेली में हुक्का बार पर छापा: पुलिस ने दो महिलाओं समेत 10 पुरुष पकड़े, हिंदूवादी संगठन की पदाधिकारी भी शामिल
बरेली में पुलिस ने बृहस्पतिवार रात प्रेमनगर थाना क्षेत्र के डीडीपुरम में कैफे के नाम पर चल रहे हुक्का बार पर छापा मारा। वहां से दो महिलाओं और 10 पुरुषों को हिरासत में लिया है। मौके से कुछ आपत्तिजनक सामग्री मिलने की बात भी सामने आई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दो महिलाएं कैफे के नाम पर हुक्का बार चला रही थीं। उन्हें हिरासत में लिया गया है। दोनों आपस में सहेलियां हैं। इनमें से एक महिला का बेटा भी इस खेल में शामिल है। एसपी सिटी मानुष पारीक की अगुवाई में पुलिस टीम ने बृहस्पतिवार रात आठ बजे डीडीपुरम में एकतानगर की ओर जाने वाली सड़क पर चलने वाले कई कैफे पर छापा मारा। यहां एक कैफे में हुक्का बार चलता मिला। पुलिस को देखकर कई लोग मौके से भाग गए। पुलिस यहां से दो महिलाओं और 10 पुरुषों को दबोच लिया। मौके से अलग-अलग फ्लेवर के नौ हुक्के और कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। ये भी पढ़ें-UP:बरेली में शादी की 25वीं सालगिरह पर कारोबारी की मौत, डांस करते-करते गिरे फिर नहीं उठे; देखें Video देर रात तक मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी। इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि दो महिलाएं, 10 पुरुष हिरासत में लिए गए हैं। मौके से नौ हुक्के मिले हैं। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। कुछ और आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो सकती है। आरोपियों से पूछताछ के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 04, 2025, 06:57 IST
बरेली में हुक्का बार पर छापा: पुलिस ने दो महिलाओं समेत 10 पुरुष पकड़े, हिंदूवादी संगठन की पदाधिकारी भी शामिल #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #PoliceRaid #HookahBar #Police #Crime #SubahSamachar