Agra News: गैंगेस्टर के आरोपी के घर पर पुलिस ने मारा छापा
कासगंज। ग्राम बजीरपुर में 30 जुलाई को मधुमक्खी के बॉक्स लूट की घटना में शामिल गैंगस्टर के आरोपी बदमाश के घर महावर गांव में पुलिस ने रविवार को छापा मारा। पुलिस की गाड़ी आता देख आरोपी गांव से फरार हो गया। 30 जुलाई की शाम आम के बाग में मधुमक्खी के बॉक्स की लूट की गई थी। थाना प्रभारी बीपी गिरि ने घटना शामिल पांच आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। पुलिस अधीक्षक के द्वारा गैैंगस्टर की विवेचना की जांच सोरोंजी के कोतवाली प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा को दी गई। घटना के बाद से आरोपी चरन सिंह निवासी महावर ढोलना लगातार फरार चल रहा है। रविवार के पुलिस को उसके गांव में होने की जानकारी पुलिस को मिली। कोतवाली प्रभारी सोरोंजी पुलिस टीम के साथ आरोपी चरन सिंह के गांव महावर पहुंचे। आरोपी ने जब गांव में पुलिस की गाड़ी आते देखी तो वह गांव से भाग गया। कोतवाली प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि गैंगस्टर के मामले में आरोपी चरन सिंह घटना के बाद से फरार है। उसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 18:36 IST
Agra News: गैंगेस्टर के आरोपी के घर पर पुलिस ने मारा छापा # #KasganjNews #PoliceRaidedTheHouseOfGangsterAccusedOfRobberyInMahawarVillageOnSunday #SubahSamachar