Varanasi: युवकों को कार से कुचलने वाले पिता-पुत्र की तलाश में दबिश दे रही पुलिस, घर की महिलाएं हिरासत में
वाराणसी के मंडुवाडीह स्टेशन के सामने बाइक सवार दो युवकों को चार पहिया वाहन से कुचलने वाले पिता-पुत्र की तलाश में भेलूपुर पुलिस की टीमें दबिश दे रही है। बुधवार को पुलिस ने परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। महिलाओं से भी पूछताछ की गई। उधर, घायल आशुतोष तिवारी का उपचार निजी अस्पताल में जारी है। सोमवार की दोपहर मंडुवाडीह स्टेशन के सामने आरपीएफ बैरक के पास मंडुवाडीह के चांदपुर बजरंग नगर निवासी आशुतोष तिवारी और शारिक बाइक सवार को चार पहिया वाहन ने कुचल दिया था। आरोप है कि जज कॉलोनी महमूरगंज निवासी मनोज सिंह और उसके बेटे सृजन सिंह ने अपने अन्य साथियों के साथ जान लेने की नियत से कुचलने का प्रयास किया। घायल आशुतोष की मां ममता तिवारी ने बाप-बेटे और अज्ञात के खिलाफ भेलूपुर थाने में हत्या के प्रयास समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर रमाकांत दुबे ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है। उसके कुछ करीबियों से भी पूछताछ हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 22:36 IST
Varanasi: युवकों को कार से कुचलने वाले पिता-पुत्र की तलाश में दबिश दे रही पुलिस, घर की महिलाएं हिरासत में #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #CarCrushedBike #VaranasiCrimeNews #SubahSamachar