Kota Crime: ऑपरेशन गरुड़ व्यूह के तहत कार से 316 किलो अफीम-डोडा चूरा बरामद, फायरिंग कर भागे बदमाश
राजस्थान में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन गरुड़ व्यूह के तहत कोटा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आरकेपुरम थाना क्षेत्र के बोरावास इलाके में पुलिस ने एक कार से 316 किलो 690 ग्राम अफीम-डोडा चूरा बरामद किया। कार में सवार दो बदमाश पुलिस को देखकर फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भाग निकले। पुलिस ने इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस को देखकर कार सवारों ने की फायरिंग शहर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि नशे की अवैध तस्करी पर रोक लगाने के लिए ऑपरेशन गरुड़ व्यूह चलाया जा रहा है। इसी दौरान आरके पुरम थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक कार में दो व्यक्ति बड़ी मात्रा में अफीम-डोडा चूरा लेकर कोटा की ओर आ रहे हैं। पुलिस ने बोरावास के पास नाकाबंदी की, लेकिन संदिग्ध कार सवारों ने पुलिस को देखकर वाहन मोड़ने की कोशिश की। शक होने पर पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया, तभी कार सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। इसके बाद आरोपी कार को नाली में उतारकर बोरावास के जंगलों में फरार हो गए। यह भी पढ़ें-जैसलमेर बस आग हादसे के चित्तौड़गढ़ से जुड़े तार:परिवहन विभाग से DVR जब्त; पंजीयन प्रक्रिया की होगी CBI जांच कार से मिले 18 कट्टों में भरा 316 किलो डोडा चूरा पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो 18 प्लास्टिक के कट्टे बरामद हुए, जिनमें अवैध अफीम-डोडा चूरा भरा हुआ था। जब्त किए गए मादक पदार्थ का वजन 316 किलो 690 ग्राम पाया गया। यह खेप राजस्थान के किसी अन्य जिले से लाई जा रही थी, जिसका आगे सप्लाई नेटवर्क खंगाला जा रहा है। बदमाशों की तलाश में पुलिस की विशेष टीमें सक्रिय पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी कार की नंबर प्लेट बार-बार बदलते थे ताकि ट्रैक न किए जा सकें। दोनों फरार आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शहर पुलिस ने विशेष टीमें गठित कर बोरावास के जंगलों और आसपास के गांवों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। यह भी पढ़ें-राजस्थान बस अग्निकांड:जब बस और हादसा एक तो मुआवजा अलग क्यों, टीकाराम जूली का सरकार की राहत नीति पर सवाल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 16, 2025, 18:27 IST
Kota Crime: ऑपरेशन गरुड़ व्यूह के तहत कार से 316 किलो अफीम-डोडा चूरा बरामद, फायरिंग कर भागे बदमाश #CityStates #Crime #Kota #Rajasthan #SubahSamachar