Dewas News: चाय की दुकान पर पत्थरबाजी करने का मामला, चार लड़कों पर पुलिस ने किया मामला दर्ज; जानें सबकुछ

सिविल लाइन थाना अंतर्गत कर्मदीप चौराहे पर स्थित चाय की दुकान पर मारपीट और पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने चार लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद के निर्देश पर थाना प्रभारी रोहित पटेल ने तत्काल कार्रवाई की। घटना का विवरण कर्मदीप चौराहे पर कुछ लड़कों ने चाय की दुकान पर आपसी विवाद के चलते मारपीट और पत्थरबाजी की। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लड़के पत्थर फेंकते हुए और मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दिनदहाड़े हुई इस घटना के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। पढ़ें:भोपाल में सड़क हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल पुलिस की कार्रवाई पुलिस ने वीडियो के आधार पर चार आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी रोहित पटेल ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही घटना के कारणों की भी जांच की जा रही है। स्थानीय प्रतिक्रिया स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र की शांति भंग करती हैं। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि घटना की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 09:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dewas News: चाय की दुकान पर पत्थरबाजी करने का मामला, चार लड़कों पर पुलिस ने किया मामला दर्ज; जानें सबकुछ #CityStates #Dewas #MadhyaPradesh #DewasNews #DewasViralNews #DewasCrimeNews #DewasHindiNews #SubahSamachar