UP: सूटकेस में छिपाया पत्नी का शव, पोस्टमॉर्टम में खुला मौत का राज, पुलिस ने पूछताछ के बाद पति को छोड़ा

शाहजहांपुर के तिलहर में पत्नी के आत्महत्या करने के बाद शव को लाल सूटकेस में पैक करने के मामले में पुलिस ने कोई तहरीर न मिलने पर पति को छोड़ दिया है। पोस्टमॉर्टम में महिला की मौत हैंगिंग से होने की पुष्टि हुई थी। सोमवार को महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया। तिलहर के मोहल्ला पक्का कटरा निवासी गोरक्षक संघ नगर महामंत्री अशोक कनौजिया की 35 वर्षीय पत्नी सविता घरों में कामकाज करती थी। अशोक एक बैंक में वसूली का काम करता है। पुलिस की पूछताछ में अशोक ने बताया कि शनिवार रात वह मोहल्ले में आई एक बरात देखने चला गया था। इसी बीच सविता ने आत्महत्या कर ली। वह रात करीब एक बजे लौटकर आया तो घर की चौखट पर सविता को फंदे से लटका देखा। यह देख उसके होश उड़ गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 20, 2025, 13:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: सूटकेस में छिपाया पत्नी का शव, पोस्टमॉर्टम में खुला मौत का राज, पुलिस ने पूछताछ के बाद पति को छोड़ा #CityStates #Shahjahanpur #UttarPradesh #WomanDies #DeadBody #Police #Crime #SubahSamachar