बरेली में मुठभेड़: रिटायर्ड लेखपाल के अगवा बेटे और दोस्त को पुलिस ने छुड़ाया, तीन बदमाश गिरफ्तार, गोली लगी

Police Encounter News : बरेली के सेवानिवृत्त लेखपाल के अगवा बेटे अनूप कटियार और बांदा से लापता उसके दोस्त हरीश कटियार को बारादरी थाना पुलिस ने भोजीपुरा थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद छुड़ा लिया।तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है, वहीं एसएसआई समेत दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। अनूप की पत्नी के पास आई पांच लाख रुपये की फिरौती वाली कॉल के बाद रिपोर्ट दर्ज कराकर एसएसपी के आदेश पर टीमें कांबिंग में जुटी थीं। रात 11 बजे सफलता मिल गई। पुलिस के मुताबिक सूचना पर भोजीपुरा थाना क्षेत्र में धौराटांडा से मियांपुर गांव के बीच घेराबंदी की गई। दूसरी ओर से बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो मियांपुर निवासी अंकित कटियार, शाहिद व देवरनिया के पिपरा नानकार निवासी वीरू उर्फ वीरपाल को पैर में गोली लगी। रात में ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे बदमाशों की फायरिंग में बारादरी थाने के एसएसआई रोहित शर्मा और हेड कांस्टेबल असलम घायल हुए। रात में ही एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए। बदमाशों से बारादरी थाना क्षेत्र के गणेशपुरम कॉलोनी निवासी अनूप कटियार व बांदा जिले के मोहल्ला अंडा गोदाम बाबा तालाब निवासी हरीश कटियार को पुलिस ने छुड़ा लिया। तीनों बदमाशों के पास से तीन तमंचे व कारतूस बरामद किए गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2025, 07:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बरेली में मुठभेड़: रिटायर्ड लेखपाल के अगवा बेटे और दोस्त को पुलिस ने छुड़ाया, तीन बदमाश गिरफ्तार, गोली लगी #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #PoliceEncounter #Kidnappers #Police #SubahSamachar