Rudraprayag News: पुलिस ने केदारनाथ में बिछड़े बच्चे को परिजनों से मिलवाया
फोटोरुद्रप्रयाग। पुलिस और बीकेटीसी कर्मियों ने केदारनाथ में परिजनों से बिछड़े सात साल के बच्चे को उसके परिजनों से मिलवा दिया। बुधवार को केदारनाथ मंदिर प्रांगण में पुलिस टीम को एक बच्चा रोता हुआ मिला। पुलिस कर्मी बच्चे को खोया-पाया केंद्र में लेकर गई। बच्चे ने अपना नाम अक्षत त्रिपाठी पुत्र बालकृष्ण, ग्राम सेमरोता बताया। इसके बाद पुलिस ने लाउडस्पीकर से परिजनों को काफी बार आवाज लगाई तो बालकृष्ण त्रिपाठी पुलिस के खोया-पाया केंद्र में पहुंचे। यहां बेटा अक्षत मिला तो उसे गले लगा लिया। उन्होंने बताया कि वे थाना शिवरत्न गंज, जनपद रायबरेली, यूपी से केदारनाथ के दर्शनों के लिए परिवार सहित आए थे। अक्षत अपनी माता के साथ था। मां का हाथ छूट गया और वह बिछड़ गया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 17:22 IST
Rudraprayag News: पुलिस ने केदारनाथ में बिछड़े बच्चे को परिजनों से मिलवाया #PoliceReunitesChildLostInKedarnathWithFamily #SubahSamachar