Jagdalpur News: अबूझमाड़ के जंगल में भालू का हमला, जवानों ने घायल ग्रामीण को बचाया

जगदलपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर पुलिस की नकारात्मक छवि सुर्खियों में रहती है, लेकिन अबूझमाड़ जैसे इलाकों में लंबे समय तक काम करने वाले जवान कई बार सराहनीय कार्य भी करते हैं, जो सामने नहीं आ पाते। इसी बीच एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नारायणपुर के अंदरूनी इलाके में एक ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। सर्चिंग पर निकले जवानों ने न केवल उसे बचाया, बल्कि प्राथमिक उपचार देने के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भी भेजा। बताया गया कि एक ओर मिशन 2026 के लिए जवान लगातार मेहनत कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नारायणपुर में नक्सलियों से जूझते हुए उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए भालू के हमले से घायल ग्रामीण का सफल रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई और सुरक्षित कैंप तक पहुंचाया। अबूझमाड़ में सुरक्षा बल के जवान नक्सल भय से ग्रामीणों को मुक्त कराने के साथ-साथ जंगली जानवरों से बचाकर उनका इलाज भी कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 18:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jagdalpur News: अबूझमाड़ के जंगल में भालू का हमला, जवानों ने घायल ग्रामीण को बचाया #CityStates #Jagdalpur #JagdalpurNews #ChhattisgarhNews #JagdalpurPolice #SubahSamachar