Delhi: थर्ड पार्टी एप न करें डाउनलोड, वाईफाई के इस्तेमाल में बरतें सावधानी; पुलिस की पाठशाला दी गई जानकारी

शाहदरा के कबीर नगर स्थित लिटिल फ्लावर्स इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को समझाया गया कि थर्ड पार्टी एप न डाउनलोड करें, सार्वजनिक वाईफाई के इस्तेमाल में सावधानी बरतें, सोशल मीडिया एकाउंट को टू स्टेप ऑथेंटिकेशन से सुरक्षित करें। पाठशाला में उत्तर-पूर्वी जिला के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संदीप लांबा ने छात्रों को आत्मबल बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्रों को ग्राफ के माध्यम से समय के साथ सीखने की क्षमता को भी समझाया। उत्तर-पूर्वी जिले के साइबर थाना प्रभारी विजय कुमार ने कहा कि एंड्रॉइड पैकेज किट (एपीके) फाइल को डाउनलोड न करें। इससे धोखाधड़ी करने वाले ठगों को रिमोट एक्सेस मिल जाएगा और वे आपकी हर गतिविधि की निगरानी कर सकेंगे। इस दौरान चेयरमैन राजेश कुमार दुआ और लिटिल फ्लावर्स ग्रुप ऑफ स्कूल के प्रबंध निदेशक रोहित दुआ पटेल, वेलकम थाने के एसएचओ रूपेश कुमार खत्री सहित 250 छात्र उपस्थित रहे। रियल टाइम फोटो अपलोड करने से बचें उत्तर-पूर्वी जिला साइबर पुलिस थाना में एसआई मोहित कुमार ने छात्रों को साइबर पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। मोहित कुमार ने कहा कि गूगल एकाउंट के पासवर्ड के लिए मोबाइल नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल न करें। सोशल मीडिया पर सस्ते उत्पादों का प्रलोभन देने वालों को अपनी निजी सूचना न दें। फर्जी वेबसाइट के माध्यम से वह धोखाधड़ी करते हैं। एकाउंट को पब्लिक की जगह प्राइवेट करें। जब कहीं घूमने जाएं तो तुरंत (रियल टाइम) फोटो अपलोड करने से बचें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 22, 2025, 07:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: थर्ड पार्टी एप न करें डाउनलोड, वाईफाई के इस्तेमाल में बरतें सावधानी; पुलिस की पाठशाला दी गई जानकारी #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #PoliceSchoolInDelhi #PoliceSchool #PoliceSchoolInShahdara #SiMohitKumar #LittleFlowersInternationalSchool #SubahSamachar