Firozabad News: किशोरी से दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने भेजा जेल.....

फिरोजाबाद। ईंट भट्ठे पर काम करने वाली किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को एका पुलिस ने जेल भेज दिया। वहीं किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।एका थाना क्षेत्र के एक गांव स्थिर्त इंट भट्ठे पर माता-पिता और भाई-बहनों के साथ ईंट भट्ठे पर काम करने वाली हमीरपुर निवासी 13 वर्षीय किशोरी के परिजन से ईंट भट्ठे पर काम करने वाले रामकुमार निवासी अकोना थाना राट जिला हमीरपुर का विवाद हो गया था। मंगलवार को आरोपी युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के साथ ही उसकी पिटाई कर दी थी। इसके बाद किशोरी ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली थी। थाना एका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही किशोरी के शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार को पुलिस ने किशोरी के शव का चिकित्सकों के पैनल बनाकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया। आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष एका अंजीश कुमार का कहना है कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ जल्द चार्टशीट दाखिल की जाएगी। किशोरी के शव का पोस्टमार्टम एका पुलिस ने तीन चिकित्सकों की टीम से कराया गया। जिसमें दो चिकित्सक और एक महिला चिकित्सक शामिल रही। इसके साथ ही पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: किशोरी से दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने भेजा जेल..... # #Crime #Jail #FirozabadNews #Rep #SubahSamachar