शामली नाजिम हत्याकांड: पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा, दोनों को भेजा जेल, अभी तीन शातिर फरार
शामली जनपद में नाजिम हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,जबकि तीन आरोपीअभी भी फरार हैं। इस मामले में एसओजी ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की। इसके बाद उनका चालान कर दिया गया। क्षेत्र के ग्राम भैसानी इस्लामपुर से चार दिन पूर्व नाजिम उर्फ आशु पुत्र इलियास लापता हो गया था। जिसकी गुमशुदगी नाजिम के परिजनों ने थानाभवन थाने में दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। वहींमंगलवार को थानाभवन थाने पहुंची एसओजी टीम ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक, आरोपी मारूफ ने पूछताछ में बताया कि पौने दो लाख रुपये के लेनदेन के विवाद में नाजिम की हत्या कर शव को फूसगढ़ के जंगल में ओम सिंह के खेत में छिपा दिया था। नाजिम के परिजनों की तहरीर पर गांव के ही निवासी मारूफ व अकरम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बाइक बरामद की है। यह भी पढ़ें:Meerut:सड़क हादसों ने ली छह की जान, आगरा एक्सप्रेस-वे पर एकसाथ बुझे तीन घरों के चिराग, कार के उड़े परखच्चे बताया गया किआरोपियों को जेल भेज दिया है,जबकि जाहिद, युसूफ और राशिद उर्फ कल्लू अभी फरार हैं। सोमवार को गमगीन माहौल में मृतक का सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें दो को जेल भेज दिया गया है। फरार तीन आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। यह भी पढ़ें:PHOTOS:भांजे से हुआ प्यार तो पति को उतार दिया मौत के घाट, कातिल पत्नी ने उगला ऐसा सच, अफसर भी हैरान
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2022, 21:55 IST
शामली नाजिम हत्याकांड: पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा, दोनों को भेजा जेल, अभी तीन शातिर फरार #CityStates #Crime #Shamli #Student #ShamliDistrict #UpPolice #ShamliSsp #SubahSamachar