संगठित माफिया पर पुलिस करे कार्रवाई : सुदर्शन बबलू

संवाद न्यूज एजेंसी अंब (ऊना)। चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने शुक्रवार को अंब में कानून-व्यवस्था की समीक्षा के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार को पूरी तरह से ध्वस्त किया जाए। युवा पीढ़ी को खोखला करने वाली इस धंधे के विरुद्ध सघन अभियान चलाते हुए स्कूल, कॉलेजों के आसपास बनी छोटी-छोटी दुकानों से लेकर संगठित माफिया तक कड़ी कार्रवाई की जाए। बैठक में डीएसपी अंब वसुधा सूद, थाना प्रभारी अंब आशीष पठानिया, थाना प्रभारी चिंतपूर्णी रोहिणी ठाकुर मौजूद रहीं। विधायक ने नशे की गतिविधियों को संरक्षण देने वालों को न छोड़ने का आह्वान किया। खुफिया तंत्र को सक्रिय और बीट व्यवस्था को सशक्त करते हुए ड्रग्स, अवैध शराब और नशे की अन्य सामग्री के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म किया जाए। अवैध गतिविधियों की जानकारी देने वालों को पुरस्कृत करने की व्यवस्था की जाएगी और उनका नाम गुप्त रखा जाएगा। विधायक ने कहा कि नशे के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई जाए। भाजपा शासन काल में चाहे यह काम राजनीतिक संरक्षण से चलता रहा तो लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उनके रहते इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी पुलिस अधिकारी क्षेत्र एक सूत्रीय एजेंडे पर नशे को जड़ से उखाड़ने के लिए फ्री हैंड के साथ निडर होकर काम करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 01:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Una news



संगठित माफिया पर पुलिस करे कार्रवाई : सुदर्शन बबलू #UnaNews #SubahSamachar