Tikamgarh News: एचडीएफसी बैंक ATM लूट कांड का हुआ खुलासा; घेराबंदी के दौरान घर से धराए गए दो शातिर आरोपी

टीकमगढ़ से लगे निवाड़ी शहर के एचडीएफसी बैंक एटीएम में हुई लूट और सुरक्षा गार्ड पर हमले के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल, सुरक्षा गार्ड की ड्रेस, हथियार और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। घटना 1 सितंबर 2025 की रात करीब 10:40 बजे एचडीएफसी बैंक, निवाड़ी के एटीएम पर हुई थी। सिक्योरिटी गार्ड राजेंद्र प्रसाद वंशकार ने पुलिस को बताया कि दो अज्ञात बदमाशों ने कट्टा जैसी वस्तु दिखाकर उसका मुंह दबा लिया और सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर बेहोश कर दिया। इसके बाद आरोपी उसका मोबाइल, एटीएम का डिस्प्ले यूनिट और अन्य सामान लूटकर भाग गए। पुलिस अधीक्षक डॉ. रायसिंह नरवरिया के निर्देशन में विशेष टीमों का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से पुलिस को जानकारी मिली कि वारदात में परमानंद उर्फ मझले अहिरवार और मनोज रैकवार उर्फ हलकुट्टी, दोनों निवासी ग्राम सियाखास, थाना पृथ्वीपुर, शामिल थे। दीपावली के मौके पर दोनों आरोपी चोरी-छिपे अपने घर लौटे, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। उनके पास से सुरक्षा गार्ड की ड्रेस, फरियादी का मोबाइल, कुल्हाड़ी, मफलर और एक बिना नंबर की हीरो होंडा डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद की गई, जो पहले ग्वालियर से चोरी की गई थी। ये भी पढ़ें-Bhai Dooj: जानिए आज कितने बजे है भाई दूज का शुभ मुहूर्त, किस समय भाई को तिलक करने से मिलेंगे धन-करियर के अवसर पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने एटीएम में नकदी देखी थी, जिससे लालच में आकर सिक्योरिटी गार्ड की ड्रेस पहनकर लूट की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अब आरोपियों से नकली पिस्टल और एटीएम डिस्प्ले यूनिट बरामद करने के साथ-साथ अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ करेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 20:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tikamgarh News: एचडीएफसी बैंक ATM लूट कांड का हुआ खुलासा; घेराबंदी के दौरान घर से धराए गए दो शातिर आरोपी #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Tikamgarh #Mp #AtmRobberyCase #Bank #Robbery #PoliceCrime #SubahSamachar