Bundi News: घर में घुस कर नकबजनी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
बूंदी की कोतवाली थाना पुलिस ने रात्रि के समय घर में घुस कर चोरी करने के प्रकरण का खुलासा करते हुए तीन आरोपी जूल्फकार अली उर्फ बिट्टू, अरशद हुसैन उर्फ कच्चा, सलमान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है। कोतवाली थाना अधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि महावीर कॉलोनी निवासी आबिद अली ने थाने पर रिपोर्ट पेश की कि मैं नैनवा का रहने वाला हूं तथा मेरा एक मकान महावीर कॉलोनी में है। 4-5 दिन से परिवार सहित नैनवा गया हुआ था। एक सितम्बर को वापस आया तो मेन गेट और घर के अन्य कमरों के ताले टूटे हुए मिले। अन्दर जाकर देखा तो घर में रखा सामान पानी की मोटर, गैस सिलिंडर, फ्रिज, कूलर, प्रेस, ओवन, मिक्सी, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर अन्य घरेलू सामान गायब थे। उनको रात्रि के समय अज्ञात चोरचोरी कर ले गए। कोतवाली पुलिस ने में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर की। ये भी पढ़ें-QR स्कैनर से क्रिप्टो तक सइबर ठगी, 6 महीने में बनाए 19 करोड़, पुलिस कांस्टेबल का भाई गिरफ्तार पुलिस टीम द्वारा अनुसंधान के दौरान तकनीकी सहयोग एवं गोपनीय जानकारी के आधार पर नकबजनी चोरी की घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। चोरी किये गये सामान को आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया है। तीनों आरोपियों से अन्य वारदात के बारे मे गहन पूछताछ जारी है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में महावीर कॉलोनी निवासी 34 वर्षीय जूल्फकार अली उर्फ बिट्ठ पुत्र मोहम्मद सलीम, महावीर कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय अरशद हुसैन उर्फ कच्चा पुत्र नासिर हुसैन, महावीर कॉलोनी निवासी सलमान पुत्र फखरुद्दीन शामिल हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में पुलिस कोतवाली थाना अधिकारी भंवर सिंह, सउनि महेन्द्र, हैड कानि राजकमल, कानि शैलेन्द्र, मुकुट बिहारी, नेतराम कानि. कानि रामराज शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 20:00 IST
Bundi News: घर में घुस कर नकबजनी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद #CityStates #Rajasthan #Bundi #BundiTheftIncident #BurglaryRevealedInBundi #SubahSamachar