Gonda News: फर्जी नियुक्ति मामले में पुलिस ने बीएसए कार्यालय से मांगे अभिलेख

गोंडा। फर्जी नियुक्ति के मामले में पुलिस ने बीएसए व लेखाधिकारी कार्यालय से अभिलेख मांगें हैं। अभिलेख मिलने के बाद यह तय हो सकेगा कि फर्जी नियुक्ति पर कितनी रकम वेतन के रूप में भुगतान की गई है। साथ ही नियुक्ति के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया गया है या नहीं। कोतवाल नगर विवेक त्रिवेदी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। अब विवेचना शुरू कर दी गई है। चूंकि मामला धोखाधड़ी व गबन का है, इसलिए शिकायत में उठाए गए बिंदुओं की गहनता से जांच की जाएगी।दरअसल, आवास विकास काॅलोनी निवासी प्रदीप कुमार पांडेय की अर्जी पर न्यायालय ने अनामिका शुक्ला की फर्जी नियुक्ति के मामले में एफआईआर का आदेश दिया था। इस पर कोतवाली पुलिस ने 24 अगस्त को बीएसए अतुल कुमार तिवारी, तत्कालीन लेखाधिकारी सिद्धार्थ दीक्षित, लिपिक सुधीर सिंह व अनुपम पांडेय समेत आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 23:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gonda News: फर्जी नियुक्ति मामले में पुलिस ने बीएसए कार्यालय से मांगे अभिलेख #PoliceSoughtRecordsFromBSAOfficeInFakeAppointmentCase #SubahSamachar