मुरादाबाद में पुलिस टीम पर हमला... फायरिंग: गोकशी के आरोपी को पकड़ने गए थे कर्मी, चार महिला समेत पांच गिरफ्तार
मूंढापांडे के खानपुर लक्खी गांव में शुक्रवार रात गोकशी के आरोपी माजिद अली उर्फ अल्लामेहर को पकड़ने गई पुलिस टीम को घेरकर हमला कर दिया। इस दौरान महिलाओं ने पुलिस कर्मियों पर पथराव कर दिया। हमले में सिपाही संजीव कुमार घायल हो गया। कई और अन्य पुलिस कर्मियों के पैरों में गुम चोट आई हैं। इसी बीच आरोपी पुलिस कर्मियों से हाथ छुड़ाकर जीने से छत पर पहुंच गया और तमंचे फायरिंग की। घटना की सूचना मिलने पर कई थानों के साथ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।पुलिस ने मुख्य आरोपी माजिद उर्फ अल्लामेहर को दबोच लिया। इसके बाद पुलिस टीम पर पथराव करने वाली चार महिलाएं भी गिरफ्तार कर ली हैं। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि मूंढापांडे के खानपुर लक्खी निवासी माजिद अली उर्फ अल्लामेहर गांव में मीट की दुकान चलाता है। लाइसेंसी दुकान की आड़ में वह गोकशी की घटनाएं करता है। पहले भी उसके खिलाफ गोकशी के मामले में केस दर्ज किया गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 20, 2025, 19:59 IST
मुरादाबाद में पुलिस टीम पर हमला... फायरिंग: गोकशी के आरोपी को पकड़ने गए थे कर्मी, चार महिला समेत पांच गिरफ्तार #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #Firing #Attack #MoradabadAttack #PoliceTeamAttack #MoradabadPoliceUpdate #MoradabadCrimeNews #SubahSamachar