UP: कुख्यात अपराधी शकील मास्टर पर शिकंजा...पुलिस ने घोषित किया सट्टेबाज गैंग, दर्ज हैं 19 मुकदमे

फिरोजाबाद में शिकोहाबाद थाना पुलिस ने कुख्यात अपराधी शकील मास्टर और उसके 11 अन्य साथियों को अंतरजनपदीय श्रेणी का सट्टेबाज गैंग घोषित कर दिया है। शुक्रवार देर रात यह कार्रवाई हुई। पुलिस के अनुसार यह गिरोह संगठित रूप से हत्या, मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी, गांजा बेचना और मुख्य रूप से जुआ (सट्टा) खेलने/खिलाने जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम दे रहा था। इन गंभीर कृत्यों को देखते हुए गैंग को थाना शिकोहाबाद पर आईडी-13 संख्या के साथ पंजीकृत किया गया है। गैंग लीडर शकील मास्टर निवासी रुकनपुरा पर जिले के विभिन्न थानों में पहले से ही 19 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे शामिल हैं। गैंग लीडर शकील मास्टर के अलावा उसके 11 अन्य सदस्यों की पहचान की गई है, जिनमें उसका पुत्र वारिस भी शामिल है। गैंग के अन्य प्रमुख सदस्यों में नईम, बाबूराम, जीतू उर्फ जितेन्द्र, कमलेश कुमार, असफाक, छोटे उर्फ जमीर खान, इकलाख, अमित अग्रवाल, शाबिर और आजाद हैं। अशफाक नाम का सदस्य मथुरा में जिला अस्पताल के पास का रहने वाला है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह कड़ी कार्रवाई की गई है। थाना पुलिस टीम और सर्विलांस टीम द्वारा अब गैंग लीडर और सभी 11 सदस्यों पर सघन निगरानी रखी जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2025, 22:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: कुख्यात अपराधी शकील मास्टर पर शिकंजा...पुलिस ने घोषित किया सट्टेबाज गैंग, दर्ज हैं 19 मुकदमे #CityStates #Firozabad #Agra #UpPolice #SubahSamachar