UP: हथियार के साथ वायरल फोटो की जांच करने पहुंची पुलिस की वर्दी फाड़ी, दरोगाओं से अभद्रता, 5 पर रिपोर्ट दर्ज

सोशल मीडिया पर हथियार के साथ युवक की वायरल हुई फोटो की जांच करने पहुंची पुलिस पर युवक और उसके परिजन ने हमला बोल दिया। इस दौरान हमले में दो दरोगा की वर्दी फाड़ दी गई, जबकि वह घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस को बुलाया गया, जिसके बाद वायरल फोटो में मौजूद युवक को हिरासत में लिया गया। युवक को हिरासत में लेने के बाद एसआई ने आरोपी युवक समेत उसके परिजन के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि सिंभावली थाने में तैनात एसआई मुनेंद्र सिंह ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोशल मीडिया पर एक युवक का शस्त्र के साथ फोटो वायरल हुआ था। उसकी जांच के दौरान पुलिस गांव वैट निवासी सारिक के घर पहुंची और मामले की जांच करने लगी। इसी दौरान सारिक ने पुलिस को देखकर शोर मचा दिया। शोर सुनकर सारिक के पिता नवाब, मां शमीम, भाई अरबाज, बहन इकरा, अरसी वहां आए और पुलिस की कार्रवाई में बांधा डालने लगे। पुलिस कर्मियों द्वारा उनको जांच में सहयोग करने के लिए कहा गया तो सभी लोगों ने पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान एसआई अशोक और संजय सिंह की वर्दी भी फट गई। पुलिस ने अपना बचाव किया तो आरोपियों ने हमला बोल दिया जिसमें पुलिस कर्मी घायल हो गए। सीओ ने बताया कि पुलिस ने आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए अन्य पुलिस कर्मियों को वहां बुलाया और सारिक को हिरासत में लेकर थाने लेकर पहुंची। सीओ ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 15:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: हथियार के साथ वायरल फोटो की जांच करने पहुंची पुलिस की वर्दी फाड़ी, दरोगाओं से अभद्रता, 5 पर रिपोर्ट दर्ज #CityStates #Hapur #HapurPolice #HapurCrimeNews #HapurHindiNews #SubahSamachar