UP News: पुलिस की अब बाल श्रम और भिक्षावृत्ति पर रहेगी नजर, आगरा में चलाया जाएगा अभियान
आगरा में भिक्षावृत्ति और बाल श्रम रोकने के लिए पुलिस अब थाना स्तर पर एक कदम भिक्षा से शिक्षा की ओर अभियान के रूप में चलाएगी। थाना क्षेत्र में ऐसे बच्चों को चिह्नित करेंगे, जो बाल श्रम या भिक्षावृत्ति में लिप्त हैं। थानों के बाल कल्याण अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। ऐसे बच्चों और उनके परिवारों की काउंसलिंग कर बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाया जाएगा। एसीपी एवं नोडल प्रभारी मिशन शक्ति डॉ. सुकन्या शर्मा ने बताया कि थानों में तैनात बाल कल्याण अधिकारियों, मानव व्यवहार विज्ञानी डॉ. नवीन गुप्ता और मंजू गुप्ता के साथ नियमित कार्यशाला कराई जा रही है। जिसमें बाल कल्याण अधिकारियों को बताया जा रहा है कि चिह्नित बच्चों को किस तरह से बातचीत करके उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित किया जाए। अभियान में ये होंगे कार्य - बाहर से आकर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों की सूची तैयार कराई जाएगी। - उन संस्थाओं की सूची बनेगी जो बालकों के शिक्षा से जोड़ने के लिए सहयोग देंगी। - शिक्षा विभाग से पत्राचार करके थाना क्षेत्र के स्कूल-काॅलेजों की सूची तैयार की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 08:37 IST
UP News: पुलिस की अब बाल श्रम और भिक्षावृत्ति पर रहेगी नजर, आगरा में चलाया जाएगा अभियान #CityStates #Agra #UttarPradesh #ChildLabour #Beggary #AgraPolice #AgraNews #बालश्रम #भिक्षावृत्ति #आगरापुलिस #आगरान्यूज #SubahSamachar