UP: 'सिपाही पति बहुत प्रताड़ित करता है, अब बर्दास्त...'; इंस्टाग्राम में वीडियो अपलोड कर फंदे से झूली पत्नी
राजधानी लखनऊ में बख्शी का तालाब थाने में तैनात सिपाही अनुराग की पत्नी सौम्या उर्फ किरन सिंहदुपट्टे से पंखे के हुक में फंदे से झूल गई। इससे पहले उसने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर एक वीडियो अपलोड किया। इसमें उसने सिपाही पति द्वारा प्रताड़ित करने की बात कही। बताया गया कि सिपाही बाना गांव स्थित लालता सिंह के मकान में किराये का कमरा लेकर पत्नी के साथ रहता था। सूचना मिलने पर पुलिस टीम दोपहर करीब 1.00 बजे मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम को घटना की सूचना दी गई है। मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 27, 2025, 14:48 IST
UP: 'सिपाही पति बहुत प्रताड़ित करता है, अब बर्दास्त...'; इंस्टाग्राम में वीडियो अपलोड कर फंदे से झूली पत्नी #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowPolice #SubahSamachar