Shahdol News: चोरी की विवेचना कर रहे पुलिसकर्मी की बाइक हुई चोरी, नौ महीने बाद खुद की तलाश
पुलिसकर्मी ने चोरी हुई अपनी बाइक को खुद ही ढूंढ निकाला है, मोटरसाइकिल चोरी की विवेचना के दौरान खुद पुलिसकर्मी की बाइक ब्यौहारी कस्बे से चोरी हो गई थीं, जिसे 9 महीने बाद पुलिसकर्मी ने ढूंढ कर संबंधित थाने में खड़ा करवा लिया है। जब्ती की कार्रवाई ब्यौहारी पुलिस करेगी। जानकारी के अनुसार ब्यौहारी थाना क्षेत्र से जनवरी महीने में प्रधान आरक्षक जीवन लाल की पल्सर बाइक चोरी हो गई थी, बताया गया कि पुलिसकर्मी एक मोटरसाइकिल चोरी की विवेचना कर रहा था, जांच के लिए वह कस्बे में गया था। इस दौरान लोगों के बयान दर्ज करते समय किसी ने बाइक चुरा ली। पुलिसकर्मी बाहर निकलकर आए तो उसे पता चला कि बाइक चोरी हो गई है। उसने बाइक की तलाश की लेकिन, पता नहीं चल पाया। पुलिसकर्मी ने मामले की शिकायत ब्यौहारी थाने में की, जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध जनवरी महीने में केस दर्ज किया गया था। कुछ समय बाद ही पुलिसकर्मी जीवन लाल का तबादला थाने से पुलिस लाइन हो गया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। चोरी हुई मोटरसाइकिल की विवेचना कर रहे पुलिसकर्मियों से संपर्क साधते साधते उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल अमलाई थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव से ढूंढ निकाली। बताया गया कि पुलिस कर्मी को जब पता चला कि उसकी पल्सर मोटरसाइकिल जो जनवरी महीने में चोरी हुई थी, वह पड़रिया गांव में एक घर के पास खड़ी हुई है। जिसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचा और मोटरसाइकिल को वहां से लेकर संबंधित थाने में खड़ा करवा दिया। मामले की जानकारी विवेचना कर रहे अधिकारियों को दी गई है। पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है कि चोरी हुई मोटरसाइकिल मिल गई है, आरोपी की तलाश की जा रही है, अब तक आरोपी का पता नहीं लग पाया है। लेकिन जल्द से जल्द इस पूरे मामले में खुलासा किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 12:24 IST
Shahdol News: चोरी की विवेचना कर रहे पुलिसकर्मी की बाइक हुई चोरी, नौ महीने बाद खुद की तलाश #CityStates #MadhyaPradesh #Shahdol ##shahdolNews#mpnews #SubahSamachar